Skip to main content

Bloging Kya Hai ?Blog Kaise Banaye?


Blogger पर blog कैसे बनाते हैं (Blogger par blog kaise banate hai)





नमस्कार दोस्तों| मैं Rohit Ojha   इस ब्लॉग पर आपका  स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की blog कैसे बनाते है| इस पोस्ट में हम सीखेंगे Blogger क्या है Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाये| जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे भारत में कितनी बेरोजगारी बढ़ चुकी है तो ऐसे में लोग या तो blog बनाकर के पैसे कमाना चाहते है या फिर Youtube पर video upload करके पैसा कमाते है| Blogging एक बहुत ही अच्छा साधन है लोगो को कुछ सिखा कर के पैसे कमाने का.


Blogging का सबसे खास बात यह है की लोग इसमें बिना किसी Boss के Pressure के लोग पैसे कमा सकतें है लेकिन हमारे हिसाब से इसमें Boss से भी ज्यादा pressure होता है क्योकि इसमें हमे बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है| अगर आप लिखने में interested हैं तो आप एक blog बना कर के पैसे कमा सकते हैं जैसे की अगर आपके पास Computer का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप एक blog बना कर के उस पर computer के बारे में जानकारी लिख सकते हैं| आप केवल Computer पर ही ब्लॉग नहीं बना सकते हैं बल्कि आपके पास जिस में हुनर है उस चीज का ज्ञान लोगो को देकर के पैसे कमा सकते हैं जैसे की Cooking, Blogging, Health Tips इत्यादि topic पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं.



Blogger क्या है? Blogger kya hai?

Blogger blog बनाने का एक platform है जहाँ पर हम website या blog बना सकते हैं| यह Google की एक service है जहाँ पर आप एक blog बना कर के अपना knowledge को share कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कम सकते हैं| Blogger Pyra Lab के द्वारा develop किया गया था जिसे Google ने 2003 में खरीद लिया था|


इस  platform पर रोज लाखो लोग blog बनाते हैं क्योकि यह free service provide करता है मतलब की आपको इसमें hosting खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है यह domain भी provide करता है लेकिन वह sub-domain होता है| अगर blogging field में आप नए हो तब आपके मन में ये सवाल जरुर उठ रहा होगा की sub-domain क्या होता है| इसके लिए हम एक अलग से भी पोस्ट लिखेंगे लेकिन इस पोस्ट में हम आपको थोडा सा sub-domain के बारे में बता देते है| सबसे पहले हम domain के बारे में जानेंगे उसके बाद sub-domain के बारे में सीखेंगे /

Domain क्या है?


Domain website का unique नाम होता है जिससे वेबसाइट की पहचान की जाती है मेरा blog का domain है shayarishop.com डोमेन दो प्रकार के होते हैं Custom Domain और sub-domain. Custom domain वैसे domain होते है जिसमे की किसी भी company का नाम नहीं होता है यह professional होता है मतलब की आप अपने अनुसार किसी भी domain को choose करते हैं जिसमे किसी company का नाम नहीं लगा तो use custom domain कहते हैं|

sub-domain वैसे domain को कहा जाता है जिसमें किसी भी company का नाम add रहता है जैसे की blogger का sub-domain ‘blogspot’ है और WordPress का sub-domain ‘WordPress’ है| जैसे- example.blogspot.com, example.wordpress.com


Blogger पर blog बनाने के क्या फायदे हैं?


क्या आप blogger पर blog बनाने के फायदे के बारे में जानते है अगर नहीं तो हम आपको थोडा सा इसके फायदे के बारे में बता देते हैं क्योकि इस पर हम एक पोस्ट अलग से लिखेंगे जिसमे पूरा detail में blogger के फायदे के बारे में बताएँगे| तो चलिए कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं-

  1. यह  फ्री service provide करता है जिससे की नए ब्लॉगर free में blog बना सकते हैं.
  2. Blogger बहुत ही आसान हैं.
  3. यह  फ्री SSL certificate provide करता है.
  4. Blogger platform  ज्यादा secure है क्योकि यह Google की service है.

Blogger पर blog कैसे बनायें?

अगर आप blogging field में नए हैं तो आपको सबसे पहले blogger पर ब्लॉग बनाना चाहिए क्योकि यह free के साथ साथ easy भी है मतलब आपको ज्यादा setting करने की जरुरत नहीं पड़ती है| यह Google की service होने के कारण इसमें बहुत सारे features पहले से ही add रहते हैं| अगर आप blogger पर अपना blog बनाना चाहते हैं steps को follow करें:


Steps To Create Blogger Blog:


Step 1: सबसे पहले आपके पास एक Gmail id होनी चाहिए अगर आपके पास Gmail id नहीं है तो सबसे पहले आपको Gmail id बनाना पड़ेगा क्योकि गूगल की सभी service को access करने के लिए आपके पास एक Gmail id होना जरुरी है| अगर आपके पास Gmail id है तो आप आगे के steps को follow करें.

Step 2: अब उसके बाद blogger के official वेबसाइट पर जाएँ official website पर जाने के लिए blogger.com.

Step 3: अब  Create your blog पर cilice करे| आप जैसे ही create your blog option पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अपने Gmail id और password से लॉग इन करना है.

Step 4: अब login करने के बाद आपके सामने दो option शो होंगे जिसमें से आपको Create a limited blogger profile option पर क्लिक करना हैं .

Step 5: अब आपको अपने वेबसाइट का title लिखना है जैसे की अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और उसके बाद Continue to blogger option पर क्लिक करना है| और उसके बाद Create a new blog option पर click करें.

Step 6: अब आपके सामने एक pop-up बॉक्स open होगा जिसमे आपको अपने blog का title लिखना है और उसके बाद वाले box में आपके ब्लॉग का URL लिखना है|आप जो URL enter करेंगे अगर वह available होगा तो उसके just सामने green color का टिक हो जायेगा अन्यथा red cross symbol शो होगा यानि की आप जो यूआरएल enter कर रहें है वह URL किसी और के द्वारा पहले ही ले लिया गया है| अब URL enter करने के बाद आपको कोई एक Theme select कर लेना है आप बाद में भी अच्छा theme लगा सकते हैं| और उसके बाद Create blog option पर क्लिक करना है.

Final Words 

अब आपका ब्लॉग बन चूका है आप view blog option पर click करके आप अपने ब्लॉग देख सकते है जो की बाएं तरफ ऊपर में होता है| मुझे आशा है की आपको blogger पर blog बनाने में कोई भी परेशानी नहीं आई होगी अगर आपको ब्लॉग बनाने में कोई भी परेशानी आई हो तो आप हमसे Comment box के द्वारा पूछ सकते है मैं जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने का कोशिश करूँगा| अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करें|

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

how to download youtube video

  YouTube is one of the most popular video streaming apps across the world. A lot of people use this app for learning something new or for entertainment purposes. There are times when you experience a poor connection or the data speed is too low, so you don’t get to stream videos properly. For this, YouTube lets you download and store videos within the app to view them later. There are other methods too to download a video in your phone’s local storage, so keep reading to know more. How to download YouTube videos in less than 60 seconds Method 1: YouTube offers two methods to download videos on its platform. Both the methods are simple. you simply need to open the app and download any video for offline viewing. The app doesn’t let you download a video in the phone’s local storage and for that, there are other methods. On the YouTube app, when you open any video, you will see a download option just below it. You just need to tap on that Download button and the download...

10 Tips SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe in hindi-mrohiblog

10 Tips SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe in hindi  Search result me achi rank paane ke liye SEO Friendly Content bahut jaroori hai. Lekin SEO Friendly Article likhna ek aasan kaam nahi hai , ek SEO Frienldy post likhne ke liye bahut sochna padta hai aur achi technique ka istemal karna padta hai. Aaj mai aapko bataunga SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe . SEO aapki puri website ko achi tarah se optimise karne aur website ranking me improvement laane ke liye bahut help karta hai lekin right SEO Technique bahut jaroori hai. SEO Friendly Blog Post likhne ka main wajah hai ki blog post ko search engine ke mutabiq optimisation karna hota hai, taki search engine ko aapke content ke bare me pata chale aur aapki ranking badhe jaldi se . To chaliye jante hai website ke liye SEO Friendly content kaise likha jaata puri detail me. SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe Ek achi SEO Friendly Post aapke blog ki search engine ranking ko badhati hai aur aapke post ko google ke pahle p...

What Is A Pixel ?

WHAT IS PIXEL IN HINDI – पिक्सेल क्या है, इसको कैसे मापते हैं आज हम चारो तरफ से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए है। चाहे वो लैपटॉप हो या कंप्यूटर, led हो या कैमरा हमारे पास बहुत तरह की सुविधाएं है। लेकिन जब भी बात आती है स्मार्ट फ़ोन यानि की मोबाइल फ़ोन की तो हमे उसमे सबसे बेस्ट उसकी डिस्प्ले और उसका कैमरा चाहिए होता है।  कोई भी व्यक्ति सबसे पहले फ़ोन में यही दोनों चीज़ चेक करता है उसके बाद ही तय करता है की फ़ोन कैसा है। अब हम बात करे कैमरा की तो हमे सबसे पहले जो चीज़ देखनी चाहिए वो है इसके पिक्सेल। कैमरा के पिक्सेल पर ही उसकी इमेज की क्वालिटी निर्भर करती है। जितनी अच्छी और ज्यादा पिक्सेल का हमारा कैमरा होगा उतनी ही अच्छी हमारी फोटो आएगी और हम सभी को बड़े गर्व से अपना फ़ोन दिखा सकेंगे। What Is A Pixel ?  दोस्तों, जब भी आप कही भी पिक्चर मतलब image से related terms सुनते या पढ़ते है या video से related तो आपको pixel के बारे में जरुर बोला जाता होगा जैसे की कोई टीवी या स्क्रीन है जिसका resolution इतना pixel है जैसे की HD या full HD में – 1280×720 or 1920×1080 Pixel तब ...