Skip to main content

What is Seo ? Seo Kya Hai ?



SEO क्या है(WHAT IS SEO SEO IN HINDI),कैसे करें और क्यों जरुरी है




SEO क्या है SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) है, SEO एक process है जिसके जरिये हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में 1st पेज पर रैंक कर सकते हैं, जिससे वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक increase होता है | और आप सभी ये तो जानते ही होंगे की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ट्रैफिक आना कितना इम्पोर्टेन्ट है |बिना ट्रैफिक के आपके ब्लॉग या वेबसाइट का कोई मतलब ही नही है.


SEO को complete समझने के लिए पहले हमको ये भी जानना बहुत जरुरी है की आखिर सर्च इंजन क्या है और ये कैसे काम करता है |


सर्च इंजन क्या है



सर्च इंजन एक डायरेक्टरी की तरह होता है जहाँ हम अपनी कोई भी query सर्च करते हैं और हमे अपने query से related answer मिलते हैं| इन्टरनेट की दुनिया मे गूगल और Bing दो सबसे बड़े सर्च इंजन हैं और सबसे ज्यादा लोग Google पर ही अपनी query सर्च करते हैं| इसलिए हम भी यहाँ पर गूगल की ही बात करेंगे|

For example: हम गूगल पर सर्च करते हैं SEO क्या है, तो हमे गूगल के फर्स्ट पेज पर लगभग दस अलग-अलग links देखने को मिलते हैं जो basically अलग-अलग ब्लॉग के आर्टिकल होते हैं जिन्होंने SEO के बारे पोस्ट लिखा होता है | गूगल पर जो ये links हमे जिस पेज पर दिखते हैं उस पेज को SERP (सर्च इंजन रिजल्ट पेज) कहा जाता है |


सर्च इंजन कैसे काम करता है



तो आप ये तो समझ गये की गूगल एक सर्च इंजन है जिस पर हम किसी भी टॉपिक के बारे मे सर्च करके जानकारी ले सकते हैं | लेकिन अब सवाल ये आता है की गूगल कैसे कुछ ही सेकंड मे हमारे किसी भी सवाल से रिलेटेड answer हमे दे देता है | क्या गूगल खुद ही सारे answer लिख के रखता है, नही गूगल ऐसा कुछ भी नही करता बल्कि होता ये है की मै या आप जैसे कई ब्लॉगर अलग-अलग टॉपिक के बारे मे ब्लॉग बनाते हैं और उस पर पोस्ट लिखते हैं |

इसी तरीके से कई बिज़नेस वाले लोग अपने बिज़नस से रिलेटेड websites बनाते हैं| और ये सभी ब्लॉगर या वेबसाइट owner को अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल मे सबमिट करना होता हैं | जिसके लिए गूगल ने अपना ही एक अलग प्लेटफार्म Google search console बनाया है .

आज के समय मे गूगल मे लगभग 1.6 billion  से भी ज्यादा वेबसाइट सबमिट हैं | जो अलग-अलग टॉपिक से रिलेटेड हैं, तो जब भी कोई person गूगल पर कुछ भी सर्च करता है तो गूगल के कुछ क्रॉलर होते हैं| अब बात आती है की आखिर ये क्रॉलर क्या होते हैं | क्रॉलर basically एक रोबोट टाइप्स के होते हैं जो अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं की आखिर ये वेबसाइट या ब्लॉग किस चीज़ के बारे मे बता रहा है और साथ ही ये वेबसाइट या ब्लॉग की क्वालिटी कैसी है और इसके अलावा भी कई सारी चीजें गूगल के ये क्रॉलर वेबसाइट और ब्लॉग मे सर्च करते हैं | और इसके बाद ये क्रॉलर उन टॉप 10 रिजल्ट्स को आपके सामने दिखाते हैं जो आपके query से रिलेटेड Best answer आपको दे सकते हैं | तो यही पूरा सर्च इंजन का काम होता है | I hope आपको सर्च इंजन के बारे अब अच्छे से समझ आ ही गया होगा |

अब आपको SEO को समझने मे काफी आसानी होगी क्योंकि आपने सर्च इंजन का फंडा समझ लिया है | हम जो ब्लॉग या वेबसाइट owner होते हैं हमारी कोशिश हमेशा यही होती है की हमारी ब्लॉग का आर्टिकल या हमारी वेबसाइट का पेज हमेशा गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आये जिससे हमे सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिले| और अपने ब्लॉग के पोस्ट या वेबसाइट के पेज को गूगल के फर्स्ट पेज लाने के लिए हमे SEO करना पड़ता है |

मतलब हमे अपने ब्लॉग के पोस्ट या फिर वेबसाइट के पेज पर कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं ऐसे शब्दों को टेक्निकल भाषा मे कीवर्ड कहा जाता है | for example:- काफी सारे लोग गूगल पर SEO क्या है सर्च करते हैं तो SEO क्या है एक कीवर्ड है | जिसका हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ खास जगह पर use करके गूगल के फर्स्ट पेज पर आ सकते हैं क्योंकि जब आप SEO क्या है इस particular कीवर्ड को अपने ब्लॉग पोस्ट मे इस्तेमाल करते हो तो, जो गूगल के क्रॉलर हैं वो आसानी से समझ सकते हैं की आपने SEO के बारे में कुछ लिखा है और क्रॉलर आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन मे show करा सकते हैं |

हालंकि इसके अलावा भी कई सारी चीजें SEO के अंदर आती हैं जिन्हें मै आपको नीचे बताने वाला हूँ| लेकिन अभी हम ये पहले समझते हैं की SEO क्यों जरुरी हैं |


SEO क्यों जरुरी है 



आज का समय जब इन्टरनेट का हो गया है जहाँ लाखों -करोड़ों लोग अपने query को लेकर गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो ऐसे समय में वो लोग जो ऑनलाइन अपना कोई बिज़नस करते हैं उनके लिए seo करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के टॉप पर लाने की बहुत ज्यादा जरूरत है |

इसलिए SEO एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल play करता है आपके ऑनलाइन बिज़नस की growth में | क्या और भी फैक्टर हैं जो की ये बताते हैं की SEO आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए बेहद जरुरी है उनको मै आपको नीचे पॉइंट्स के जरिये बता रहा हूँ .


1. पहली बात तो ये है की गूगल या किसी भी सर्च इंजन में जितने भी लोग अपनी क्वेरी से रिलेटेड सर्च करते हैं तो उनमे से 65% लोग तो सिर्फ पहले 5 रिजल्ट पर ही क्लिक कर देते हैं तो इसलिए भी अगर आपको गूगल का जरिये ट्रैफिक चाहिए तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के टॉप 5 रिजल्ट में show करवाना पड़ेगा जिसमे आपकी मदद सिर्फ और सिर्फ SEO ही कर सकता है .

 जो आर्टिकल इसमें टॉप पर हैं उनको कितना -कितना ट्रैफिक मिलता है तो आप देख ही सकते हो की इस कीवर्ड पर total traffic 5400 का है और इस कीवर्ड पर जो आर्टिकल टॉप पर है उसको 1641 का है, वही दुसरे आर्टिकल को 874 का और तीसरे आर्टिकल को 525 का ट्रैफिक मिलता है | और इसके बाद ये क्रम इसी तरीके से चलता रहता है | तो आप समझ ही सकते हैं गूगल के टॉप पोजीशन पर रहने से ही आपको ट्रैफिक मिल सकता है |

2. SEO से न सिर्फ आपको बहुत सारा ट्रैफिक google से मिलता है बल्कि अगर आप बहुत अच्छे तरीके से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करते हो तो आपके प्लेटफार्म का user एक्सपीरियंस बेहतर होता है आपकी वेबसाइट यूजर के मुताबिक improve होती चली जाती है |

3. अगर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते हो अपनी वेबसाइट के जरिये तो आपके लिए SEO एक बहुत ही महत्पूर्ण फैक्टर हो जाता है क्योंकि सबसे पहले तो इन्टरनेट पर ऐसे लाखों करोड़ों लोग होंगे जो रोज आपके प्रोडक्ट के बारे इन्टरनेट पर सर्च करते होंगे अब अगर आपकी वेबसाइट गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक करती है तो आपके पास वो सभी लोग आयेंगे अब क्योंकि वो आपके प्रोडक्ट के बारे में ही सर्च कर रहे थे तो आपकी वेबसाइट पर आके ज्यादातर लोग आपके प्रोडक्ट को purchase भी कर ही लेंगे | इसलिए अपनी वेबसाइट के SEO करने से न सिर्फ लोग आपके वेबसाइट पर आये बल्कि उनमे से ज्यादातर लोगों ने आपकी प्रोडक्ट को खरीद भी लिया |

4. SEO आपकी वेबसाइट के सोशल मीडिया प्रमोशन के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है | अब जैसे जो लोग गूगल के जरिये आपकी वेबसाइट पर आते हैं और वहां पर आपने अपनी फेसबुक पेज,instagram पेज और भी अपने सोशल मीडिया के पेज का लिंक दिया होता है इसलिए वो सभी लोग आपको आपकी वेबसाइट से ही आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं |

5. किसी भी वेबसाइट की सबसे बड़ी जरुरत होती है ट्रैफिक मतलब की ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी वेबसाइट पर आये और साथ ही उन्हें इसके लिए पैसे भी खर्च न करने पड़े ताकि उनकी cost कम हो तो इसके लिए SEO सबसे बेस्ट है | SEO में आपको ज्यादा कुछ पैसा लगाना नही पड़ता है हाँ थोडा धैर्य और मेहनत लगती है |

6. आप जब भी किसी paid तरीके से अपने वेबसाइट का प्रमोशन करते हो ताकि लोग आप तक पहुचे लेकिन लोग आपके पास तभी तक आते हैं जब तक आप पैसे देकर अपने प्रमोशन चलाते रहते हो लेकिन SEO के जरिये जब आप एक बार अपनी वेबसाइट को गूगल के टॉप पर लेके आ जाते हो तो आपको लंबे समय तक के लिए ट्रैफिक मिलता रहता है |

7. अगर आपकी वेबसाइट गूगल के टॉप पेज पर होती है तो आपकी वेबसाइट को एक बहुत ही valubale वेबसाइट माना जाता है और automatically बाकि लोग भी आपको कांटेक्ट करने की कोशिश करते हैं | फिर आपको अपने बिज़नस के बारे में लोगों को बताने की जरुरत नही पडती बल्कि लोग खुद आपके बिज़नस के बारे जानना चाहते हैं और ये सब SEO के जरिये ही सम्भव हो सकता है .


SEO कितने प्रकार के होते हैं


अब आपने ये तो समझ लिया की SEO क्या है और SEO क्यों जरुरी है अब हम seo कितने प्रकार के होते हैं ये जानने वाले हैं | SEO basically       (1) on page seo         (2) off page seo.


1- On page SeO


On page SEO के जरिये हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर ही कुछ ऐसे जरुरी changes करते हैं की जिससे हमारा ब्लॉग का आर्टिकल या वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आ जाये .

अब सोचने वाली बात ये है की वो कौन-कौन से फैक्टर होते हैं जो हमे अपनी वेबसाइट के अंदर करने पड़ते हैं ताकि हमारी वेबसाइट SEO के मुताबिक बने | ऐसे तो गूगल ने करीब 200 फैक्टर बताये हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट को गूगल के टॉप पर ला सकते हो लेकिन आज मै कुछ बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और fundamental , On page SEO फैक्टर बताने वाला हूँ जिनका प्रयोग सभी बड़ी-बड़ी वेबसाइट और ब्लॉग करते हैं |


Keyword


सबसे पहले कीवर्ड होते क्या हैं कीवर्ड वो शब्द होते हैं जिनका इस्तेमाल करके लोग गूगल पर अपनी query को सर्च करते हैं जैसे मुझे वेबसाइट कैसे बनाते हैं ये सीखना है तो मै गूगल पर सर्च करूंगा “वेबसाइट कैसे बनाये” तो ये एक कीवर्ड हो गया |

अब इस कीवर्ड का प्रयोग जिस भी वेबसाइट के मालिक ने अपनी वेबसाइट पर अच्छे से किया होगा तो उसकी वेबसाइट गूगल के टॉप पर आएगी |

On page SEO मे सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च और फिर पोस्ट मे सही जगह पर कीवर्ड का इस्तेमाल करना .


Blog की Loading स्पीड कम करें


On page SEO मे हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग की loading speed को कम करने का प्रयास करते हैं | इसके लिए हम पोस्ट पर इस्तेमाल होने वाले images को compress करते हैं और सिर्फ जरुरी plugin का ही इस्तेमाल करते हैं इसके साथ ही अपने वर्डप्रेस ब्लॉग से सारी खराब पड़ी files को remove कर सकते हैं |


हमारी ब्लॉग की loading speed जितनी कम होगी हमारे chances उतने ज्यादा होंगे गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक होने के .


ब्लॉग का डिजाईन


हमे अपने ब्लॉग का डिजाईन काफी simple और attractive बनाना है और साथ ही हमारे ब्लॉग का navigation बहुत ही आसान होना चाहिए | हमारे ब्लॉग के सभी पेज एक दुसरे से कनेक्ट होने जरुरी हैं ताकि जब भी कोई विजिटर हमारे ब्लॉग पर आये तो वो easily समझ सके की हमारे ब्लॉग किस टॉपिक के बारे में है और इसके साथ ही हमारे ब्लॉग पर एक पेज दुसरे पेज पर easily आ-जा सके और लोग ज्यादा से ज्यादा हमारे ब्लॉग पर टाइम spent कर सके जिससे हमारे SEO better होता है |


Title Tag or Meta Description

हमे अपने ब्लॉग पोस्ट के Title और मेटा डिस्क्रिप्शन में main कीवर्ड का इस्तेमाल करना होता है | title और meta डिस्क्रिप्शन क्या होता है ये आपको ऊपर इमेज में देख कर समझ आ ही रहा होगा | साथ ही कीवर्ड के बारे मे मैंने आपको ऊपर बताया ही है की जो लोग आप गूगल पर सर्च करते हो जैसे SEO क्या है | तो ये एक कीवर्ड होता है | इसी कीवर्ड को टारगेट कर ब्लॉगर, ब्लॉग -पोस्ट लिखते हैं जिससे गूगल के क्रॉलर ये समझ पाते हैं की ये पोस्ट SEO के बारे मे लिखा गया है और फिर वो उसे गूगल पर रैंक करते हैं |

टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन मै कीवर्ड इस्तेमाल करने के साथ-साथ उसे catcy भी बनाये ताकि लोग जब भी उसे गूगल की लिस्ट पर देखें तो उस पर क्लिक करें |

पोस्ट का URL

पोस्ट का url हमेशा छोटा रखें और अपने पोस्ट के main कीवर्ड का इस्तेमाल पोस्ट के URL में जरुर करें | इससे भी आपके पोस्ट को गूगल मे रैंक होने मे काफी हेल्प मिलती है या ये कह सकते हैं ये भी SEO का एक बहुत important factor है |

High-क्वालिटी कंटेंट

अगर आप मुझसे पूछोगे की आखिर अपने पोस्ट को गूगल के फर्स्ट पेज पर लाने के लिए कोई एक चीज़ बताये जिस पर हमे सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए| तो मै कहूँगा की Quality content लिखें |

आप जिस भी टॉपिक के बारे मे पोस्ट लिख रहे है उसे पूरा depth मे लिखें उससे रिलेटेड हर पॉइंट को कवर करें ताकि जो भी यूजर आपके पोस्ट को पढ़े तो उस यूजर के सारे Douts clear हो जाएँ |

Quality content से ये भी मतलब है की पोस्ट मे grammatically गलती ज्यादा न हो और अपने पोस्ट मे हैडिंग का जरुर इस्तेमाल करें जैसे h1,h2 और h3

साथ ही अपने पोस्ट को छोटे-छोटे paragraph मे लिखने का प्रयास करें | और पोस्ट लिखते समय इस बात का जरुर ध्यान रखें की अपने पोस्ट को ज्यादा seo के मुताबिक बनाने के चक्कर में बहुत ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल भी न करें | अपनी पोस्ट को यूजर के लिए लिखें न की गूगल के लिए, अगर आपके पोस्ट को लोग पसंद करेंगे वहां पर ज्यादा टाइम spent करेंगे और शेयर करेंगे तो गूगल automatically आपके पोस्ट को फर्स्ट पोजीशन पर रैंक कर देगा इसलिए कंटेंट हमेशा यूजर के requirement के हिसाब से लिखें |



2- OFF page SEO




SEO का दूसरा प्रकार होता है OFF page SEO जिसमे आप अपने ब्लॉग को आउटसाइड तरीके से प्रमोट करते हो | मतलब की आप अपने ब्लॉग के अन्दर कुछ नही करते हो बल्कि अपने ब्लॉग के लिंक को बाकि ब्लॉग पर प्लेस करने का प्रयास करते हो और वो ऐसे ब्लॉग पर जो आपके टॉपिक से रिलेटेड होते हैं और उनकी value गूगल पर काफी अच्छी होती है | इस process को हम normally Backlink कहते हैं |

Backlink भी on page SEO के बराबर ही इम्पोर्टेन्ट होता है आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर फर्स्ट पेज पर रैंक कराने के लिए |

Backlink तब बहुत important हो जाता है जब आपने जिस टॉपिक के बारे मे पोस्ट लिखा उसी टॉपिक के बारे मे already क्वालिटी पोस्ट गूगल पर मौजूद है तो इस केस मे गूगल के क्रॉलर उसी पोस्ट को ऊपर रैंक करते हैं जिनके पास Quality backlink होता है |

 2019 मे या इसके बाद भी अब हमे सिर्फ Quality backlink बनाने पर ही फोकस करना चहिये तभी हम गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आ सकते हैं|

तो Quality backlink बनाने के कुछ तरीके होते हैं जैसे –


Guest पोस्टिंग

हम अपने ब्लॉग से रिलेटेड किसी other फेमस ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं और वहां पर अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी देते हैं तो इससे हमे ट्रैफिक के साथ-साथ एक क्वालिटी backlink भी मिलता हैं जिससे हमारा seo स्कोर काफी ज्यादा improve होता है |

सोशल मीडिया पर शेयर करें

अपने ब्लॉग से रिलेटेड पेज सभी सोशल मीडिया पर create करे और regularly वहां पर पोस्ट को शेयर करें और वहां पर अपने followers को increase करें क्योंकि अब गूगल उन आर्टिकल को भी टॉप पर show करता हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर अच्छा response मिलता है |

इन्फोग्रफिक



जैसे की नाम से ही क्लियर है ग्राफ़िक में इनफार्मेशन देना | जब आप अपनी कंटेंट को किसी डिजाईन के जरिये बताने की कोशिश करते हो तो उसे इन्फोग्रफिक कहते हैं |

आप काफी सारी फ्री या पेड इन्फोग्रफिक वेबसाइट पर जाकर अपने इन्फोग्रफिक को सबमिट कर सकते हो साथ ही जिस भी टॉपिक पर आपने इन्फोग्रफिक बनाया है उससे से रिलेटेड टॉप ब्लॉग को mail करके ये कह सकते हो वो अपने आर्टिकल में आपके इन्फोग्रफिक को भी add करें ताकि उनका आर्टिकल और भी यूजर के लिए अच्छा हो जाये और बदले में वो आपको सिर्फ एक Backlink दे |


SEO कैसे करें



अभी तक के पोस्ट में आपने जाना की SEO क्या है, क्यों जरुरी है और SEO कितने प्रकार के होते हैं | अब मै आपको बताने वाला हूँ आप कैसे अपने ब्लॉग के लिए SEO कर सकते हो | अब ये पैराग्राफ आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि इसमें मै आपको step-by-step बताने वाला हूँ आप कैसे ब्लॉग का SEO कर सकते हैं |

Step 1

कीवर्ड रिसर्च

अगर आप चाहते हो की आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल के टॉप पर हो और आपको बहुत सारा ट्रैफिक मिले तो इसके लिए आपको पोस्ट लिखने से पहले एक सही कीवर्ड को रिसर्च करना बहुत ही जरुरी है .जैसे मान लीजिये आप SEO के बारे में पोस्ट लिखना चाहते हैं |


1- सबसे पहले आपको Google में जाकर सर्च करना है SEO और enter press नही करना है Google आपको SEO के बारे में लोग क्या sentence लिखते हैं बता देगा अब आप देख रहे होंगे की गूगल ने हमे कुछ रिजल्ट दिखाए SEO के बारे में जिसमे सबसे टॉप पर है “SEO क्या है” |

अब जैसे हमने इस कीवर्ड को सेलेक्ट कर लिया की अब हम इस कीवर्ड को टारगेट करके पोस्ट लिखेंगे लेकिन पहले हमे ये तो पता चले की इस कीवर्ड पर कितने लोग महीने में सर्च करते हैं ताकि हमारा आर्टिकल जब गूगल के टॉप पर आ जाये तो हमे आईडिया हो की इस पोस्ट से हमे इतना ट्रैफिक मिल सकता है | साथ ही हमे ये भी पता करना होता है की इस कीवर्ड पर कितना competition है |

अब ये सभी चीज़ पता करने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च टूल की जरुरत है | और अभी जैसे आप बिलकुल new हो ब्लॉग्गिंग में तो आपके पास इतने पैसे भी नही होंगे की आप कोई paid कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सको | इसलिए एक बहुत ही बढ़िया फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है ubersuggest जो की वर्ल्ड के टॉप ब्लॉगर Neil Patel द्वारा ही बनाया गया है |


2- आपको बस वो कीवर्ड जो आपने गूगल सर्च से सेलेक्ट किया है “SEO क्या है” उसे copy करना है और Ubersuggest को ओपन करके उसके सर्च बॉक्स में paste कर देना है और country आपको India रखनी है और फिर आपको search पर click कर देना है |

जैसे ही आप search पर क्लिक करते हो आप देखोगे की आपके सामने “SEO क्या है” का पूरा डाटा आ जायेगा कितने लोग महीने में search करते हैं, कितना competition है |


Quality Content



अब आपने कीवर्ड को रिसर्च कर लिया है |अब आपको उस पर पोस्ट लिखना है लेकिन सिर्फ किसी भी normal आर्टिकल में कीवर्ड का प्रयोग करने से अब आप गूगल के टॉप पर नही आ सकते हो | आपको High-Quality पोस्ट लिखना होगा | मतलब आपको “SEO क्या है” इसके बारे में सबकुछ लिखना होगा | आपको ये सोचना होगा की आपके पोस्ट पर अगर बिलकुल ऐसे लोग विजिट करेंगे की जिन्होंने सिर्फ SEO के बारे में सुना है उन्हें इससे ज्यादा कुछ पता नही है, तो वो आपके SEO के इस पोस्ट को पढ़ कर कैसे पुरे तरीके से SEO को समझ पायें |

साथ ही आपको पोस्ट में बहुत ही आसान शब्दों का इस्तेमाल करना है और पूरा फोकस आपको अपनी पोस्ट के सब्जेक्ट पर करके ही लिखना है इधर-उधर का कुछ भी नही लिखना है |

Keyword का इस्तेमाल पोस्ट में कैसे करें

अब आपको ये जानना है की जो कीवर्ड आपने सेलेक्ट किया है उसका इस्तेमाल पोस्ट में कहाँ -कहाँ पर करना है ताकि आपकी पोस्ट को Google के Crawler समझ पायें की ये पोस्ट इस query का answer दे रही है |
Post के title में
अपने पोस्ट के टाइटल में आपको अपने सेलेक्ट किये हुए कीवर्ड का इस्तेमाल जरुर करना है |
Post के URL में
अपने पोस्ट के यूआरएल को पहले तो जितना हो सके छोटा रखें और उसमे अपने main कीवर्ड का जरुर इस्तेमाल करें | जैसे आपने “SEO क्या है” कीवर्ड सेलेक्ट किया है
 तो  यूआरएल “seo-kya-hai-hindi” |
पोस्ट के meta tag में
Meta Tag हालाँकि मैंने आपको ऊपर बताया है क्या होता है की जो आपके पोस्ट के बारे में गूगल के सर्च रिजल्ट में जो टाइटल और यूआरएल के नीचे थोडा दो लाइन दिखाई देते हैं वो Meta Tag होता है | उसमे भी आपको अपने main कीवर्ड का इस्तेमाल करना है | अगर आप wordpress का इस्तेमाल करते हो तो आपको yoast SEO plugin इनस्टॉल करना है जिसकी मदद से आप अपने पोस्ट का Meta Tag सेट कर सकते हो ये प्लगइन फ्री में भी है |
Heading का सही इस्तेमाल करें
पहली बात जब आप पोस्ट लिख रहे हो तो उसमे हैडिंग का इस्तेमाल जरुर करें ताकि लोगों को आसानी से समझ आ जाये की ये पैराग्राफ इस पोस्ट के इस पर्टिकुलर पार्ट के लिए है | और अपने पहले हैडिंग में कीवर्ड का इस्तेमाल जरुर करें | इसके साथ-साथ अपने पोस्ट के फर्स्ट और लास्ट पैराग्राफ में भी अपने main कीवर्ड का इस्तेमाल जरुर करें |
साथ ही कीवर्ड को पोस्ट की Length की हिसाब से प्रयोग करें मतलब आपकी पोस्ट जितने भी words के हैं उसके हिसाब से सिर्फ 2% ही कीवर्ड का इस्तेमाल करें और कीवर्ड का प्रयोग relevant लगे जबरदस्ती उसको पोस्ट में डालने की कोशिश न करें |

अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया में जरुर शेयर करें

अपने पोस्ट को पूरा लिखने के बाद उसको Facebook,Twitter,Instagram और Pinterest इन सभी जगह पर जरुर शेयर करें वो भी अपना ब्लॉग का पेज बनाकर | इससे भी आपके SEO को बेहतर बनने में काफी हेल्प मिलती है और आपको ट्रैफिक भी मिलता है |
क्योंकि अब गूगल के Algorithm ये भी देखते हैं की आपका ब्लॉग सोशल मीडिया पर कितना पोपुलर है लोग कितना सोशल मीडिया पर आपके द्वारा शेयर किये पोस्ट को response देते हैं |
पोस्ट इमेज में Alt Tag का प्रयोग करें
पोस्ट इमेज में Alt Tag में अपने main कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें| क्योंकि आपने देखा ही होगा की गूगल में पोस्ट लिंक के अलावा इमेज सेक्शन भी होता है | और अगर आपने अपनी पोस्ट इमेज में alt Tag का इस्तेमाल किया है और उसमे अपने main कीवर्ड का इस्तेमाल भी किया है तो आपका पोस्ट की इमेज गूगल के इमेज सेक्शन में भी दिखाई देगी |

ब्लॉग को Google Search Console में जरुर सबमिट करें

जब भी आप ब्लॉग बनाते हो तो आपको अपने ब्लॉग को Google की लिस्ट में जरुर शामिल करना है तभी गूगल आपकी वेबसाइट को देख पायेगा जिसके लिए आपको Google Search console में रजिस्टर करके वहां पर अपने वेबसाइट को सबमिट करना है |

अंतिम शब्द

मुझे पूरी आशा है की आपको मेरे इस पोस्ट के द्वारा अब अच्छे से समझ आ ही गया होगा की SEO क्या है और SEO क्यों हमारे ब्लॉग के लिए जरुरी है इसके अलावा SEO कितने प्रकार के होते हैं और SEO कैसे करें | अगर आपका कोई भी सुझाव हमारे इस पोस्ट या फिर हमारे ब्लॉग के बारे में हो तो हमे जरुर कमेंट करके बताएं.

Comments

Popular posts from this blog

What Is A Pixel ?

WHAT IS PIXEL IN HINDI – पिक्सेल क्या है, इसको कैसे मापते हैं आज हम चारो तरफ से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए है। चाहे वो लैपटॉप हो या कंप्यूटर, led हो या कैमरा हमारे पास बहुत तरह की सुविधाएं है। लेकिन जब भी बात आती है स्मार्ट फ़ोन यानि की मोबाइल फ़ोन की तो हमे उसमे सबसे बेस्ट उसकी डिस्प्ले और उसका कैमरा चाहिए होता है।  कोई भी व्यक्ति सबसे पहले फ़ोन में यही दोनों चीज़ चेक करता है उसके बाद ही तय करता है की फ़ोन कैसा है। अब हम बात करे कैमरा की तो हमे सबसे पहले जो चीज़ देखनी चाहिए वो है इसके पिक्सेल। कैमरा के पिक्सेल पर ही उसकी इमेज की क्वालिटी निर्भर करती है। जितनी अच्छी और ज्यादा पिक्सेल का हमारा कैमरा होगा उतनी ही अच्छी हमारी फोटो आएगी और हम सभी को बड़े गर्व से अपना फ़ोन दिखा सकेंगे। What Is A Pixel ?  दोस्तों, जब भी आप कही भी पिक्चर मतलब image से related terms सुनते या पढ़ते है या video से related तो आपको pixel के बारे में जरुर बोला जाता होगा जैसे की कोई टीवी या स्क्रीन है जिसका resolution इतना pixel है जैसे की HD या full HD में – 1280×720 or 1920×1080 Pixel तब ...

How to unblock blog / website URL from Facebook?

  Most new bloggers' blog traffic comes from Facebook, and in such a situation, if Facebook blocks your blog, then you may face a lot of trouble, Facebook has created a spam feature for spam free Facebook, if any objectionable post on Facebook If we do, we can report it means spam. And Facebook removes that post. Many times you send the same link on Facebook repeatedly, even then your blog can be blocked on Facebook. Some people unnecessarily spam your post with no problem, yet some people spam it for their own fun, and Facebook also randomly puts our posts in spam boxes many times, then that post is a spam The post is called, if we share that spam post then our ID can also be blocked by Facebook. And how to save the facebook account from being blocked, they must also read it! New bloggers do not have enough knowledge to stop fake spamming, the most problem is when someone reports our blog on Facebook, when we share a blog post on Facebook, some people needlessly direct blog domain...

How to hide apps, photos, and files on Android devices

  There are plenty of reasons why you’d like to hide apps, photos, and other files on your Android device. Maybe you’ve got some pictures you’d really prefer your mother doesn’t see if she needs to borrow your phone. Maybe you have some private documents that contain sensitive personal information. Maybe you have apps that aren’t child friendly enough for you to feel safe handing over your phone to your nephew so he can play Angry Birds. Whatever the reason, there are plenty of options when it comes to hiding content on your phone. We’ll look at the ones you can use on any Android phone as well as those that are available on Samsung, OnePlus, and other popular handsets. 1. How to hide apps on any Android phone You can easily hide apps on any phone with the two methods below, regardless of which brand you’re using. The first one is suitable for hiding pre-installed apps you don’t use as well as hiding the apps you do use but want to make sure no one but you sees. The second method, on t...